Saturday, May 23, 2020

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के कार्यकर्ताओं द्वारा की गई एक छोटी सी पहल




सिध्दौर संवाददाता हसन की रिपोर्ट

दरियाबाद बाराबंकी:  कस्ब में आल इंडिया मजलिसे इत्तेहादुल मुस्लिमीन के युवा कार्यकर्ताओं ने इस वैश्विक महामारी के दौरान जहाँ पूरा देश कोरोना वायरस जैसी भयंकर बीमारी से जूझ रहा है गरीब मजदूरों का काम बन्द पड़ा है ऐसी स्थित में घर का पालन पोषण करना इन गरीबो के लिये एक चुनोती से कम नही है गरीब मजदूरों के पास खाने के लिये दो वक्त की रोटी का इंतजाम करना बड़ी मुश्किल का काम है ऐसे में ऑल इंडिया मजलिसे इत्तेहादुल मुस्लिमीन के कार्यकर्तओं द्वारा गरीब मजदूर को राशन की किट और सेवई शक्कर पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा उनके घरों तक पहुँचने का काम पार्टी के युवाओं द्वारा बखूबी किया जा रहा है रमज़ान के इस पाक महीने में सवाई व शक्कर पा कर गरीब , मजदूरों के बच्चो के चेहरे खुशी से खिल उठे उन गरीब बच्चों के लिए यही ईद का दिन है इस मौके पे ऑल इंडिया मजलिसे इत्तेहादुल मुस्लिमीन के जिला अध्यक्ष अयोध्या व फैजाबाद शाहनवाज आलम विधानसभा अध्यक्ष रुदौली हाजी तुफैल अहमद, विधानसभा प्रभारी दरियाबाद जमशेद आलम, विधानसभा कोषाध्यक्ष दरियाबाद सफीर अहमद, नदीम, सुल्तान नवाब, मोहम्मद कपिल व कार्यकर्ता मौजूद रहे  

आपको बताते चलें शहनवाज आलम ने बताया कि इस माहे रमजान के पवित्र महीने में ज्यादा से ज्यादा मदद करने में ही सवाब हासिल किया जा सकता है इसी मौके पर हमारी पूरी टीम ने सेवई व शक्कर व राशन का वितरण किया


 

 



 

No comments:

Post a Comment