डॉ केशव आचार्य गोस्वामी मथुरा ब्यूरो अयोध्या टाइम्स
मथुरा उत्तर प्रदेश
मथुरा जनपद के थाना शेरगढ़ द्वारा अवैध रूप से जप्त की गई शराब को न्यायालय के आदेश के अनुपालन में वरिष्ठ आबकारी अधिकारी एवं अन्य अधिकारियों के नेतृत्व में जमीन के अंदर दफन कर दिया
थाना परिसर शेरगढ़ में आबकारी अधिनियम से संबंधित 39 अपराधों में जब से शराब को थाना परिसर के बाहर जेसीबी मशीन द्वारा गड्ढा खोद वाकर आबकारी अधिनियम के बालों को नष्ट करने नियत की गई टीम के समक्ष 27801 बल्क लेटर अंग्रेजी शराब 1309 बल्क लीटर देसी एवं 190 बल्क लीटर कच्ची शराब जिसकी बाजार कीमत लगभग ₹5000000 को विहित प्रक्रिया अपनाकर गड्ढे में दवा कर नष्ट किया गया
शराब नष्ट की संपूर्ण कार्यवाही की वीडियोग्राफी कराई गई के कार्रवाई टीम में मथुरा के एसपी ग्रामीण श्रीचंद आबकारी अधिकारी मथुरा ओमवीर सिंह क्षेत्राधिकारी छाता जगदीश कालीरमन अपबिंद्र कुमार सिरोही सहायक अभियोजन अधिकारी देवेंद्र पाल सिंह आबकारी निरीक्षक संतोष कुमार श्रीवास्तव वरिष्ठ सहायक अधिकारी जनपद मथुरा प्रदीप कुमार थाना अध्यक्ष सुनील कुमार प्रधान लेखक थाना शेरगढ़ प्रमोद कुमार पैरोकार थाना शेरगढ़ टीम के समक्ष जप्त की गई अवैध शराब को नष्ट करने में प्रमुख भूमिका निभाई
No comments:
Post a Comment