जंदाहा (वैशाली) (संवाददाता )।
जंदाहा प्रखंड के निर्विरोध पूर्व प्रमुख सह चौहरमल लोक अधिकार मोर्चा के राष्ट्रीय संयोजक अध्यक्ष प्रेम शंकर पासवान ने प्रखंड क्षेत्र में बनाए गए विभिन्न क्वारेंटाइन सेंटर का दौरा किया और संबंधित अधिकारी से बात कर समुचित व्यवस्था करने को कहा। उन्होंने संवाददाता को बताया कि कोविड 19 से बचाव के लिए सरकार द्वारा जो कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं वह पर्याप्त नहीं हैं। सरकार द्वारा घोषित सभी वस्तुएं क्वारेंटाइन सेंटर पर रह रहे प्रवासियों को अभी तक उपलब्ध नहीं कराया गया है। उन्होंने दौरा करने के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए प्रवासियों से बात की और उनकी समस्याएं सुनी। कई केंद्र पर प्रवासियों ने देर से खाना मिलने की शिकायत की, तो कई केंद्रों पर कोई व्यवस्था नहीं होने की बात कही गई। जंदाहा बाजार के नीम चौक पर अवस्थित कन्या विद्यालय क्वारेंटाइन सेंटर पर अपने छोटे-छोटे बच्चों के साथ रह रही महिलाओं ने बताया कि यहां कोई व्यवस्था नहीं है। छोटे-छोटे बच्चों को दूध तो दूर, समय पर खाने के लिए भी कुछ नहीं दिया जाता है। जिससे बच्चों को संभालने में काफी परेशानी होती है।
No comments:
Post a Comment