संदीप दूबे दैनिक अयोध्या टाइम्स न्यूज सुलतानपुर*- शुक्रवार को अयोध्या मंडल के अपर आयुक्त ने जिले में पहुंचकर कोरोना महामारी संक्रमण मे लाक डाउन में बाहर से आए प्रवासियों के क्वारेंटाइन की स्थिति जानी। नगर पालिका सभागार में अधिशासी अधिकारी रविंद्र कुमार, नायब तहसीलदार शिव नरेश सिंह, सफाई इंस्पेक्टर बीपी सिंह, वेद प्रकाश राय, डीपीएम साधना सिंह पालिका सभासद, आशा बहू, एनम व वार्ड निगरानी समिति के सदस्यों के साथ बाहर से आने वाले व्यक्तियों को लेकर विस्तार से चर्चा की।उन्होंने बताया कि बाहर से आने वाले व्यक्तियों की जानकारी आशा बहू सभासद को जरूर दें। जानकारी देने के बाद सभी प्रवासियों को अलग कमरे में क्वॉरेंटाइन किया जाए यदि बाहर से आया व्यक्ति क्वारेंटाइन का उल्लंघन करता है तो उसकी सूचना उच्च अफसरों को दी जाए। उल्लंघन करने वालों पर महामारी अधिनियम मे बीमारी फैलाने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर कठोर कानूनी कार्रवाई की जाए। उन्होंने आशा बहुओं को प्रतिदिन क्वारेंटाइन किये हुये व्यक्तियों की स्थिति जानने का भी निर्देश दिया। बैठक के बाद उन्होंने शहर के शाहगंज, नबीपुर, दरियापुर, ठठेरी बाजार,बढै़याबीर वार्ड मे पहुँचकर व्यक्तियों की जांच की व हालचाल पूछा। यहां सभी क्वॉरेंटाइन व्यक्तियों से वार्ड निगरानी समिति व जिम्मेदारी में लगे हुए कर्मचारियों का सहयोग करने के लिए निर्देशित किया।
No comments:
Post a Comment