खैरा (संवाददाता) । वैश्विक महामारी कोरोनावायरस को लेकर बड़ी संख्या में प्रवासी कामगारों अपने घर लौट रहे हैं। उनके लिए पंचायतों से लेकर प्रखंड स्तर पर क्वारंटाइन सेंटर बनाया गया है लेकिन आइसोलेशन सेंटर पर प्रवासी कामगारों के लिए सही तरीके से भोजन नहीं मिलने पर स्थानीय मुखिया एवं पदाधिकारियों के प्रति काफी आक्रोश व्याप्त है।ऐसा ही देखने को मिला प्रखंड क्षेत्र के नीमनवादा प्राथमिक विद्यालय में क्वारंटाइन सेंटर वार्ड में रह रहे प्रवासी लोगों ने हंगामा करते हुए पदाधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते होम क्वारंटाइन की मांग कर रहे थे प्रवासी लोगों ने बताया कि इस सेंटर पर खाना ,पानी, मछरदानी ,पंखा, लाइट नहीं रहने से हम लोगों को काफी परेशानी हो रही है समय पर भोजन नहीं मिलने से हम लोगों को काफी कठिनाई होती है यहां के स्थानीय मुखिया भी हम लोगों के प्रति जरा सा भी ध्यान नहीं दे रहे हैं जबकि सरकार का आदेश है कि बाहर से लौट रहे प्रवासी लोगों के लिए क्वारंटाइन सेंटर पर खाने पीने की व्यवस्था की जाए
क्या कहते हैं सीओ
इस बाबत प्रखंड अंचलाधिकारी शिवकुमार शर्मा से पूछे जाने पर बताया कि पहले से रह रहे प्रवासी लोगों को भोजन एवं अन्य सभी चीजों की व्यवस्था दी जा रही है
No comments:
Post a Comment