विशेष संवाददाता:-जितेंद्र सिंह अन्नू*
उत्तर प्रदेश रामनगर बाराबंकी
कोविड-19 वैश्विक महामारी से बचाव के लिए घोषित संपूर्ण लॉकडाउन की स्थिति में सबसे ज्यादा उन लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है जिनके पास खाने के लिए भोजन नहीं है साथ ही वे लोग जो अपने घर से दूर हैं। इस भयावह स्थिति में नवजीवन फाउण्डेशन की सामुदायिक रसोई (कम्युनिटी किचन) प्रतिदिन सैकड़ों लोगों को भोजन पैकेट उपलब्ध करा रहा है। प्रशासन का सहयोग करते हुए नवजीवन फाउण्डेशन के अध्यक्ष कर्क हंस मिश्र अपने स्वयंसेवकों के साथ दिन-रात जरुतमन्दों की भूख-प्यास मिटाने का कार्य कर रहे हैं। संस्था द्वारा अब तक लगभग 2500 जरुतमन्दों को भोजन पैकेट उपलब्ध कराया गया। संस्था के अध्यक्ष ने बताया कि यह कार्य निरंतर चलता रहेगा हमारा लक्ष्य है कि संकट घड़ी में कोई भूखा न सोए। फाउंडेशन के उपाध्यक्ष नरेंद्र सिंह कोषाध्यक्ष मल्लिकार्जुन सचिव विकास त्रिपाठी एवं सह सचिव अंजनी चतुर्वेदी मयंक शेष नारायण देवेश मिश्र कौशलेंद्र मनोज तिवारी मारुत नंदन युगल किशोर राघवेंद्र अंकुर हर समय लोगों की मदद में लगे रहते हैं संस्था के स्वयंसेवक भोजन बनवाकर शाम को बाढ़ग्रस्त क्षेत्र कचनापुर बेलहरी बतनेरा नयापुरवा सरसंडा आदि गांवों में वितरण करने निकल जाते हैं सोशल डिस्टनसिंग का पूरा ख्याल रखते हुए भोजन वितरण किया जाता है। तहसील प्रशासन द्वारा चयनित गांव के लेखपाल भी भोजन वितरण में निरंतर सहयोग में लगे रहते हैं। भोजन बनाने एवं पैकिंग का काम स्वयंसेवकों द्वारा किया जाता हैं। इस कार्य में संदीप के नेतृत्व में रजनीश मोनू निखिल दीपक पूर्णेन्द अनूप आदि भरपूर मेहनत करते हुए भोजन तैयार कराते हैं।
No comments:
Post a Comment