शिवपुरी, 30 मई 2020/ कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी ने नगर पालिका परिषद शिवपुरी के वार्ड क्रमांक एक से 39 में स्थित समस्त नलकूप की मोटर की मरम्मत कार्य के संबंध में दर निर्धारित की गई है। मरम्मत किए जाने की दर के संबंध में वस्तुस्थिति की जांच हेतु अपर कलेक्टर श्री आर.एस.बालोदिया की अध्यक्षता में दल गठित किया गया है।
गठित दल में डिप्टी कलेक्टर श्री अंकुर रवि गुप्ता, लोक स्वास्थ्य एवं यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री श्री एस.एल.बाथम एवं नगर पालिका परिषद शिवपुरी के उपयंत्री श्री रामवीर शर्मा को नियुक्त किया गया है। उक्त दल को सात दिवस में जांच पूर्ण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।
No comments:
Post a Comment