मौदहा हमीरपुर।जहां देश इस समय कोविड 19 कोरोना का दंश झेल रहा है और आय दिन कोरोना के मरीजो की संख्या मे वृद्धि हो रही है।आज के आंकडो के आधार पर तो हमने कोरोना के जन्मदाता चीन को भी पीछे छोड़ दिया है।सरकार इस महामारी से निपटने का हर सम्भव प्रयास कर रही है।लेकिन नगर पालिका मौदहा को इससे कोई फर्क नहीं पडता है।वह तो मात्र ब्योरोक्रशी का ध्यान दे रही है।उसे आमजन की कोई परवाह नहीं है।जबकि कस्बे के विभिन्न मोहल्लो की नालियां गंदगी से बजबजा रही हैं।और भीषण दुर्गंध से लोगों का जीना मुश्किल है।लेकिन ऐसे में भी नगर पालिका का सैनेटाइज अभियान मात्र सरकारी संसँथानो तक ही सीमित रह गया है।नगर पालिका परिषद मौदहा के लिए सरकारी संस्थान कोरोना मुक्त रहना चाहिए।बाकि बस्ती में संक्रमण फैल जाये तो उनकी बला से।बताते चलें कि आज नगर पालिका परिषद द्वारा कस्बे की तहसील ,गल्ला मण्डी और लोक निर्माण विभाग के डाक बंगले को सैनेटाइज करने का अभियान चलाया गया।जबकि डाक बंगला के सामने की नालियां गंदगी से भरी पडी हैं।और लोगों के कहने के बाद भी उन नालियों में दवा का छिडकाव नहीं किया गया है।इतना ही नहीं कस्बे के कई मोहल्ले ऐसे हैं जहां गंदगी और भीषण दुर्गंध के कारण लोगों का जीना मुश्किल है।लेकिन नगर पालिका को वहां की सफाई की याद नहीं आ रही है।क्योकि वहां पर ब्योरोक्रेशी नही आम जनता निवास करती है।और आम जनता के बीच संक्रमण फैलना कोई बडी बात नहीं है.
No comments:
Post a Comment