Sunday, May 17, 2020

मुस्लिम समाज के युवा दिन रात कर रहे जरूरतमंदों की मदद


लॉकडाउन पार्ट 3 के चलते आगरा/लखनऊ एक्सप्रेस वे पर कर रहे खाना वितरण
पत्रकार:-प्रशान्त यादव

करहल स्थानीय मुस्लिम युवाओं द्वारा लॉकडाउन पार्ट 3 के चलते दो दिन से जरूरतमंदों को भोजन के पैकेट, दूध,फल,आदि बाटने का काम किया जा रहा है मुस्लिम समाज के युवाओं में मोहल्ला खेड़ा निवासी आसिफ खान (आशु) ने बताया कि हम लोग दो दिन से आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर दिन रात बहार से आने वाले राहगीरों व श्रमिकों की लगातार हर सम्भव मदद कर रहे है उन्होंने बताया उन्होंने अपनी टीम के साथ छोटे छोटे बच्चों के लिए दूध,लोगों के लिए खाना व फल की व्यवस्था की है। इस दौरान:-आसिफ खान (आशू ),आकिब ,जाबिद व्यवस्थापक, अदनान, अकरम ,सोयेब आदि लोग  मोजूद रहे।


 

No comments:

Post a Comment