पुष्पेंद्र सिंह सवांददाता दैनिक अयोध्या टाइम्स लखनऊ
आपदा प्रबंधन कोविड 19 गरीब परिवारों को एडवोकेट निखत परवीन फाउंडर जामिया मारिया लिलबनात सोसाइटी ने मुस्लिम राष्ट्रीय मंच की तरफ से राशन सामग्री 25 अप्रैल 2020 से लगातार बांट रही है।निखत परवीन ने ज्यादातर मध्यमवर्गीय परिवारों को राशन वितरण किया। वैसे तो इन्होंने निम्न वर्ग में भी राशन और लंच पैकेट का वितरण किया है ।लेकिन दूसरे लाॅकडाउन के बाद उन्होंने अनुभव किया कि निम्न वर्गीय स्तर के लोगों पर लगभग सभी बांटने वालों की नजर आसानी से पड़ जाती है लेकिन इस महामारी के दौरान मध्यम वर्गीय तपका ना तो किसी से मांग सकता है न ही उसको जल्दी कोई समझ ही पा रहा है। इसलिए निखत परवीन ने उन परिवारों को खोजना शुरू किया जिन परिवारों के लोग या तो किसी दुकान पर या प्राइवेट स्तर पर काम कर अपनी जीविका चला रहे थे।और लाॅकडाउन के कारण घर पर बैठ गए है।जिसकी वजह से उनके परिवार आर्थिक तंगी व भूख का शिकार हो रहे हैं। राशन वितरण में उन्होंने किसी विशेष वर्ग या धर्म विशेष का ख्याल नहीं किया। जो भी जरूरतमंद लगा सभी को दिया। रमजान के आखिर अलविदा में लंच पैकेट ईद की राशन किट और सिवई व ईदी भी गरीब बच्चों और औरतों मैं बांटी।आगे उनका कहना है कि जब तक उनकी क्षमता रहेगी बराबर जरूरतमंद लोगों की मदद करती रहेंगी।इस दौरान उन्होंने सोशल डिस्टेंस का भी पूरी तरह ख्याल रखा।खुद को सेनेटाइज किया और दूसरों को भी।।
No comments:
Post a Comment