दैनिक अयोध्या टाइम्स,रामपुर- पूर्व मंत्री हाजी निसार हुसैन के पुत्र एवं किसान सेवा सहकारी समिति के चेयरमैन मुस्तफा हुसैन ने सड़क दुर्घटनाओं में प्रवासियों की मृत्यु हो जाने पर दुख व्यक्त करते हुए कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर रामपुर व अन्य जिलों के लोगों से आग्रह किया है, कि वह दूसरे राज्यों में फंसे हुए अपने रिश्तेदारों को फोन से जानकारी दें, कि वह लोग धैर्य बनाए रखें, दूसरे राज्यों से पैदल चलकर ना आए। मुस्तफा हुसैन ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी दूसरे राज्यों में फंसे उत्तर प्रदेश के कामगारों और श्रमिकों को लेकर चिंतित है और संबंधित राज्यों की सरकारों से संपर्क कर सभी को घरों तक सुरक्षित पहुंचाने की विस्तृत कार्ययोजना तैयार कर रहे है, इसलिए वे जहां हैं वहीं रहें। मुस्तफा हुसैन ने कहा है कि जो लोग जिस राज्य में फंसे है, वह वहां की सरकार से संपर्क में रहें। सभी की सुरक्षित वापसी के लिए उत्तर प्रदेश सरकार संबंधित सभी राज्यों को पत्र लिखकर वहां फंसे मजदूरों का नाम, पता, मोबाइल नंबर और मेडिकल रिपोर्ट समेत विस्तृत विवरण मांग रही है। और अन्य राज्यों में फंसे अपने नागरिकों को वापस लाने के लिए लगातार कोशिश कर रही है।
No comments:
Post a Comment