Friday, May 1, 2020

मुख्य विकास अधिकारी ने किया पशु कन्ट्रोल रूम, बैंक कन्ट्रोल रूम एवं गेहूॅं क्रय कन्ट्रोल रूम का आकस्मिक निरीक्षण



हरदोई।(अयोध्या टाइम्स)मुख्य विकास अधिकारी द्वारा कोविड-19 के दृष्टिगत लाॅक डाउन अवधि में जनसामान्य को आवश्यक सेवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित कराने हेतु जनपद में बनाये गये पशु कन्ट्रोल रूम, बैंक कन्ट्रोल रूम एवं गेहूॅं क्रय कन्ट्रोल रूम का आकस्मिक निरीक्षण किया गया ।


       पशु कन्ट्रोल रूम जो कि प्रधान डाकघर के सामने पुराने पशु चिकित्सालय में संचालित है, मुख्य विकास अधिकारी द्वारा पहुॅंचकर आकस्मिक निरीक्षण किया गया तथा पशुपालकों द्वारा कन्ट्रोल रूम में नोट करायी गयी समस्याओं एवं उनके निस्तारण की स्थिति की जानकारी की गयी। कन्ट्रोल रूम में कुल 45 पशु पालको द्वारा समस्यायें नोट करायी गयीं, जिनका निस्तारण किया जा चुका है। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा दो पशु पालको उमाशंकर एवं यासीन से वार्ता की गयी कि उनके द्वारा कन्ट्रोल रूम नोट करायी गयी समस्या का निराकरण हो गया है। दोनों पशु पालको द्वारा अवगत कराया गया कि उनकी समस्या का निराकरण हो चुका है। कन्ट्रोल रूम में मौके पर उपस्थित डा0 प्रकाशवीर, उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, सदर एवं डा0 ओ0पी0 पाण्डेय,पशु चिकित्सा अधिकारी को कन्ट्रोल रूम मंे प्राप्त समस्याओं के त्वारित निस्तारण कराने के निर्देश दिये गये।
          इसके उपरांत मुख्य विकास अधिकारी द्वारा एल0डी0एम0 कार्यालय में बने बैंक कन्ट्रोल रूम का निरीक्षण किया गया तथा खाता धारकों द्वारा बैंक से संबंधित नोट करायी गयी समस्याओं के निस्तारण की स्थिति का जायजा लिया गया । मौके पर उपस्थित एल0डी0एम0 श्री बी0 के0 शुक्ला अवगत कराया गया कि 12 प्राप्त शिकायतों का उनके द्वारा त्वारित निस्तारण किया जा चुका है। तदोपरांत उप संभागीय विपणन अधिकारी कार्यालय में स्थापित किए गए गैेहूॅं खरीद कन्ट्रोल रूम का निरीक्षण कर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा गेहॅॅंू की सरकारी खरीद के संबंध में जानकारी तथा शिकायतों व समस्याओं के निराकरण की स्थिति का निरीक्षण किया गया। शिकायत पंजिका का अवलोकन करने पर पाया गया कि अब तक कुल 60 शिकायतें पा्रप्त हुई थीं, जिनका निस्तारण किया जा चुका है। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा मौके पर उपस्थित ए0आर0सी0एस0 एवं डिप्टी आर0एम0ओ0 से केन्द्रों पर बोरों की उपलब्धता एवं कृषकों के भुगतान की स्थिति की भी जानकारी प्राप्त की गयी।


 

 



 

No comments:

Post a Comment