Saturday, May 16, 2020

मृतिका के परिजनों को सरकारी आर्थिक सहायता दिलाने हेतु लोधी निषाद समाज ने मुख्यमंत्री को लिखी चिठ्ठी






पिनाहट । एक सप्ताह पूर्व में ग्राम नगला तेजा ,थाना सैंया जनपद आगरा में कक्षा 8 की अनाथ माता पिता नहीं है नाबालिग मासूम बच्ची की सामूहिक बलात्कार के बाद हत्या कर दी गई थी ।  थाना सैंया में अनाथ बेटी के पालनहार ताऊ श्री रामवीर सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी । जिसमें पुलिस मोहम्मद सलमान निवासी नामक युवक को पकड़कर जेल भेज दिया है । घटना क्रम के पीड़ित व दुखी परिवार में  मृतिका कुशमा लोधी के माता पिता काफी पहले स्वर्गवासी हो चुके है। और मृतिका तीन सगी बहनें थी  ।मृतिका की दो बड़ी बहिनो कु.साधना उम्र करीब 19 वर्ष व कु.कमलेश उम्र करीब 17 वर्ष पुत्री  रेवती प्रसाद दोंनो बहिने शादी योग्य है। घर परिवार की आर्थिक स्थिति बहुत खबार है ।टूटे पड़े झोपड़ी पर रहती है । सामाजिक न्याय मंच व अखिल भारतीय लोधी, निषाद बिंद ,कश्यप एकता समता महासभा के प्रतिनिधि  मंडल में डॉ लेखराज सिंह

 ने मुख्य मंत्री योगी आदित्य नाथ को पत्र लिखकर मृतिका की दोनों बहिनो की ग्रेजुएशन शिक्षा उपरांत सरकारी  नौकरी व शादी  परिवरिश हेतु सरकारी आर्थिक सहायता के रूप में कम से कम एक करोड़ रुपये दिलाये जाने की मांग की है।मांग करने वालों में अपर्णा लोधी,लाल सिंह लोधी डॉ मुकेश राजपूत,योगेन्द्र सिंह लोधी,आर के राजपूत,कुलवंत सिंह यशपाल सिंह मुकेश राजपूत ,सतीश कुमार आदि मौजूद रहे ।


 

 



 



No comments:

Post a Comment