अयोध्या,विगत दिनों पलिया शाह प्रताप में हुए दोहरे हत्याकांड में मृतक स्वर्गीय राम पदारथ यादव के परिजनों से मिलने जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अखिलेश यादव उनके आवास पर पहुंचे परिजनों से मिलकर उनका कुशलक्षेम जाना। कांग्रेस प्रवक्ता मोहम्मद शरीफ ने बताया कि उपस्थित कांग्रेसजनों ने पीड़ित परिजनों को ढांढस बंधाया एवं आर्थिक मदद की और आगे भी मदद का भरोसा दिलाया। श्री यादव ने पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया जिला अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि इस दुख की घड़ी में मैं और मेरी कांग्रेस पार्टी पूरी ताकत के साथ आपके इस दुख दर्द में खड़ी है और कैसी भी मुश्किलें आए हर लड़ाई कानून के अंतर्गत लड़ी जाएगी हम पीछे हटने वालों में नहीं है श्री यादव ने कहा आज जिस तरीके से प्रशासन के लोग स्वर्गीय राम पदारथ यादव की हत्या को दबाकर शासन सत्ता के दबाव में एकपक्षीय कार्रवाई करके उनके पुत्र को जेल भेज दिया एवं द्वितीय पक्ष के साथ मिलकर स्वर्गीय राम पदारथ यादव के हत्या अभियुक्तों को बचाने का काम कर रही है परंतु हम ऐसा होने नहीं देंगे हम इस अत्यंत संवेदनशील हत्याकांड की सीबीआई जांच की मांग करते हैं ताकि दूध का दूध और पानी का पानी हो सके एवं हत्याकांड का पर्दाफाश हो और दोषी लोग जेल जाए एवं निर्दोष लोगों पर कोई अत्याचार ना हो सके। शोक संवेदना व्यक्त करने वालों में पूर्व प्रधान छवि राज यादव,दिनेश यादव,प्रधान संघ के पूर्व अध्यक्ष व प्रधान मसरूर खान,हरिंगटनगंज ब्लॉक अध्यक्ष विनोद यादव,अमरजीत रावत राकेश उर्फ गुड्डू यादव,आदित्य यादव,शैलेंद्र यादव,विकास यादव,आलोक यादव,अमित यादव,रामबली यादव आदि प्रमुख थे।
No comments:
Post a Comment