Tuesday, May 5, 2020

मूल्यांकन कार्य कल से प्रारंभ इसी को देख करहल नगरपंचायत इओ प्रभात रंजन यादव ने दोनों केंद्रों में विशेष सफाई व सेनेटाइज कराया

पत्रकार:-प्रशान्त यादव

करहल यूपी बोर्ड परीक्षाए समाप्त होने के बाद जिले में उतर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन की तैयारियों तेजी के साथ शुरू कर दी गई हैं जनपद मैनपुरी के कस्बा करहल में मूल्यांकन के लिए दो केंद्र निर्धारित किए गए हैं।
    इसी को देखते हुए नगर पंचायत करहल के ईओ प्रभात रंजन यादव ने करहल के दोनों केंद्रों पर जाकर केंद्र नम्बर 1 जैन इंटर कालेज व केंद्र नम्बर 2 नरसिंह यादव इंटर कालेज पर सफाई कर्मचारियों द्वारा विशेष सफाई अभियान चलाया गया जिसके बाद कालेजों में पड़े पैमाने पर सेनेटाइज कराया गया।नरसिंह यादव इंटर कालेज के प्रधानाचार्य रामनरायन बाथम ने बताया यूपी बोर्ड की उत्तरपुस्तिका का कल से मूल्यांकन प्रारंभ होने जा रहा है जिसकी पूरी पूर्ण रूप से तैयारी हो चुकी हैं। साथ ही साथ उन्होंने नगर पंचायत करहल के ईओ प्रभात रंजन यादव धन्यवाद किया। वही प्रभात रंजन यादव ने बताया किसी भी तरह की कोई लापरवाही नगर पंचायत करहल की तरफ से नही बरती जाएगी फिर भी अगर किसी को कोई समस्या हो तो नगरपंचायत करहल में अपनी समस्या बताए उसकी समस्या का तुरंत समाधान किया जाएगा।

No comments:

Post a Comment