Saturday, May 23, 2020

मोहनगंज दो गुटों के बीच खूनी संघर्ष दर्जनों घायल पुलिस द्वारा शांति व्यवस्था कायम




संवाददाता

तिलोई/मोहनगंज थाना क्षेत्र के ग्राम-गोकुला व अचलपुर मजरे  विराज का गम्भीर मामला आया प्रकाश में दो गुटों के बीच मामूली विवाद में लात घूसा लाठी डन्डा से मार पीट कर पीड़ित पक्ष लगभग आधा दर्जन लहूलूहान हो गये! मोहनगंज कोतवाली प्रभारी निरिक्षक श्री विश्वानाथ यादव जी द्वारा बताया गया की दोनों पक्षों की सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तिलोई में डाक्टरी परिक्षण करवा कर सम्बंधित धाराओं में फौजदारी का मुकदमा लिखा जा रहा है इसी दौरान अफवाहों का दौड़ नजर आया बताते चले की अफवाहों के चलते फायरिंग की बात देखते ही देखते जोरो से सोशल मिडिया पर धमाल मचा  रही थी तभी अमेठी पुलिस के ट्विटर से मिली जानकारी के मुताबिक फायरिंग की बात महेज अफवाह साबित हुई कोतवाली प्रभारी ने घटना के बारे में यह भी जानकारी दी की मौकेपर शांति व्यवस्था कायम है जांच कर घटना का अनावरण किया जायेगा!


 

 



 

No comments:

Post a Comment