पत्रकार:-प्रशान्त यादव
करहल समाजसेवी विवेक पांडेय ने अपने मित्रों , शुभचिंतकों व अपने छात्रों से अपील करते हुए कहा कि 15 मई को मेरा जन्म दिन है , इस जन्मदिन पर मैंने निर्णय लिया है कि मेरे जन्मदिन पर मुझे गिफ्ट देने की गिफ्ट की जगह आप लोग पीएम केयर्स फंड में दान करें। आप जितने रुपये का गिफ्ट हमे देना चाहते है उतने रुपये आप पीएम केयर्स फंड में दान करे।आपको बता दें समाजसेवी विवेक पांडेय ने पिछले जन्मदिन पर वृक्षारोपण करने की अपील की थी उसके बाद उनके मित्रों ,शुभचिंतकों व छात्रों ने कई जगह पर वृक्षा रोपण किया था ।
No comments:
Post a Comment