मौदहा हमीरपुर।बीते कुछ दिनो से साशन और प्रशासन अल्विदा और ईद की नमाज को लेकर सतर्कता बरत रहा था।और सरकारी तथा गैर सरकारी स्तर पर लोगों से घरों में नमाज पढने की और सामाजिक दूरी बनाए रखने की अपील की जा रही थी।इतना ही नहीं मुस्लिम समुदाय के धर्मगुरुओं और द्वारा भी मुस्लिम समुदाय के लोगो से अपील की गई और मुस्लिम समुदाय की बडी संस्थाओं बरेली,देवबंद और आल इंडिया मुस्लिम समाज की ओर से बाकायदा घरों में अलविदा और ईद की नमाज अदा करने के लिए फतवा भी जारी किया गया था।जिसका मुस्लिम समुदाय के लोगों ने खुलकर स्वागत किया और अपने घरों में ही नमाज अदा की।लेकिन एहतियात के तौर पर कोतवाली पुलिस ने विशेष सतर्कता बरतते हुए हर मसजिद मे पुलिस तैनात कर दी थी।क्षेत्राधिकारी मौदहा सौम्या पाण्डेय और कोतवाली प्रभारी राजेश चंद्र त्रिपाठी स्वयं कस्बे में घूमते रहे।लेकिन सबसे बड़ी बात यह है कि मस्जिदों में तो लाकडाउन का पालन किया जा रहा है लेकिन बाजारों में कहीं भी सामाजिक दूरी देखने को नहीं मिल रही है जबकि यही अधिकारी दिन में कई बार बाजार से गुजरते हैं।वही सरकार की गाइडलाइन के अनुसार सभी धार्मिक स्थल भी बंद है। जिसको देखते हुए शाशन प्रशासन भी पूरी तरह से लाकॅडाउन का शक्ती से पालन कराने मे कमी नहीं कर रहा जिसमे आज रमजान के महिना का आखिरी (अलविदा) जुमा के दृष्टिगत नगर की सभी मस्जिदो मे भीड़ इकठ्ठा ना हो इसलिए पुलिस ने भारी सतर्कता बर्ती हर जगह भारी पुलिस बल तैनात कर दिया और लगातार क्षेत्राधिकारी सौम्या पाण्डे व कोतवाली प्रभारी राजेश चन्द्र त्रिपाठी अपने दल बदल के साथ नगर का भ्रमण करते नज़र आये। वही मुस्लिम धर्मगुरुओं ने भी अपनी अपनी मस्जिदो से लाउडस्पीकर के माध्यम से लोगो से घर पर नमाज़ अदा करने की अपील भी की। और दो दिन बाद ईद को लेकर भी घर पर नमाज़ अदा करने भीड़ इकठ्ठा न करने व लाकॅडाउन का पालन करने की अपील की।
No comments:
Post a Comment