Friday, May 15, 2020

मंडलायुक्त श्री महेंद्र कुमार एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक देवीपाटन परिक्षेत्र डॉ0 राकेश सिंह द्वारा जनपद बलरामपुर का भ्रमण




बलरामपुर में  मंडलायुक्त श्री महेंद्र कुमार एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक देवीपाटन परिक्षेत्र डॉ0 राकेश सिंह द्वारा जनपद बलरामपुर का भ्रमण किया गया । इस दौरान उनके द्वारा क्वारन्टीन सेंटर जीसस मैरी स्कूल, बलरामपुर का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उनके द्वारा राशन किट आदि वस्तुओं का निरीक्षण किया गया। क्वारन्टीन सेंटर में साफ-सफाई एवं अन्य आवश्यक सुविधाओं को भी चेक किया गया। मण्डलायुक्त ने कहा कि जनपद में पहुंचने के पश्चात् प्रवासी व्यक्तियों को संस्थागत क्वारंटाइन सेन्टर में भेजा जाए। किसी भी व्यक्ति को सीधे होम क्वारंटाइन में न भेजा जाए। संस्थागत क्वारंटाइन सेन्टर में क्वारंटाइन किये गये व्यक्तियों को भोजन व अन्य सुविधाओं की समस्या न होने पाये। क्वारंटीन सेन्टर से घर जाने वाले व्यक्तियों को राशन किट दिया जाना सुनिश्चित किया जाए। 

   इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक श्री अरविन्द मिश्र, अपर जिलाधिकारी श्री अरुण कुमार शुक्ल, उप जिलाधिकारी श्री नागेंद्र नाथ यादव, क्षेत्राधिकारी नगर श्री राधा रमण सिंह एवं अन्य अधिकारी गण उपस्थित रहे।


 

 




 


No comments:

Post a Comment