दैनिक अयोध्या टाइम्स लखनऊ
लखनऊ :- आज अपने निवास स्थान बालागंज पुराना तोप खान गली नंबर 3 से कुछ जरूरत मंद लोगो को राशन बाटा आभिषेक पांडेय (मंडल उपाध्यक्ष) पश्चिम मंडल 2 और राजनाथ सिंह के अथक प्रयासों से जरूरतमंद लोगों को भोजन पहुंचाया जाता है और लॉक डाउन के चलते एक दूसरे का साथ पकड़ कर और सबके साथ रहकर कोरोना को हराना है भारत को जिताना है। उनका कहना है कि जब तक हो सकेगा तबतक हम जरूरतमन्दों को भोजन व राशन बाटेंगे।
No comments:
Post a Comment