देवीपाटन मण्डल के आयुक्त श्री महेंद्र कुमार ने मण्डल में कोविड-19 सैंपल संग्रह और प्रेषण के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि मण्डल में आज 24 मई को संबद्ध प्रयोगशाला को कुल 200 सैंपल भेजे गए, जिसमें जनपद गोंडा से 39, जनपद बलरामपुर से 59, बहराइच से 90, तथा श्रावस्ती से 12 सैंपल भेजे गए है। ज्ञातव्य है कि मण्डल में कुल 173 कोविड-19 के कोरोना पॉजिटिव केस है। जिसमें जनपद गोंडा में 41, बलरामपुर में 35, बहराइच में 68, तथा श्रावस्ती में 29, कोरोना पॉजिटिव मरीज हैं। जनपद श्रावस्ती के 1 कोरोना पॉजिटिव मरीज की मृत्यु हो चुकी है।
इनमें 62 मरीज ठीक हो कर घर जा चुके हैं तथा 110 मरीज ठीक होने शेष हैं। इनमें जनपद गोंडा के 17, बलरामपुर के 33, बहराइच के 42 तथा श्रावस्ती के 18 कोराना पॉजिटिव मरीज ठीक होने शेष हैं
नोट :- आज दिनाँक 24 मई 2020 को जनपद गोण्डा की प्राप्त 78 सैंपल्स की रिपोर्ट में 05 सैंपल और पॉजिटिव पाए गए.
No comments:
Post a Comment