Sunday, May 24, 2020

ममता चैरिटेबल ट्रस्ट व आर्टिस्ट साउंड एसोसिएशन बना म्यूजिक से जुड़े सभी कलाकारों का सहारा 




पुष्पेंद्र सिंह संवाददाता दैनिक अयोध्या टाइम्स लखनऊ

लखनऊ :-  कोरोना वायरस कोविड-19 के कहर से सारा देश जूझ रहा है सभी की जीवनशैली पर काफी असर पड़ा है जहां ईश्वर ने भी अपने मंदिरों के पट बंद कर लिए हैं अब इंसान ही इंसान का सहारा बन रहा है जी हां आपको बता दें कि करो ना वायरस का असर अब संगीत से जुड़े सभी कलाकारों पर भी आ रहा है एक समय था जब कलाकार किसी भी परिचय का मोहताज नहीं था वहीं अब अपनी फरियाद आर्टिस्ट एंड साउंड एसोसिएशन के द्वारा शासन प्रशासन तक पहुंचा रहा है ऐसी स्थिति में यूनियन के अथक प्रयासों के बाद सबसे पहला कदम ममता चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष और बीजेपी के उपाध्यक्ष राजीव कुमार मिश्रा जी ने उठाया है राजीव मिश्रा ने आर्टिस्ट एंड साउंड एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रिंस मेसी और सभी पदाधिकारियों की मौजूदगी में जब से लॉक डाउन शुरू हुआ है तब से लेकर अब तक  लगातार राशन का वितरण करवा रहे हैं वहीं मीडिया प्रभारी मीनू सक्सेना से बात करते हुए उन्होंने कहा कि वह इसी तरह हर संभव मदद आगे भी करते रहेंगे उन्होंने यह भी कहा कि यदि कोई मध्यवर्गीय परिवार जो इस वक्त बहुत ज्यादा परेशान है उसे सिर्फ ममता चैरिटेबल ट्रस्ट को फोन करना होगा बस आप को हर संभव सहायता आपके घर पर पहुंचा दी जाएगी वहीं प्रिंस मेसी ने कहा कि ऐसी स्थिति में राजीव भैया सभी के लिए फरिश्ता बनकर कार्य कर रहे हैं जी हां आपको बता दें कि आर्टिस्ट्स एंड साउंड एसोसिएशन ने बहुत मेहनत की है यहां तक पहुंचने में दिल रात वह कलाकारों की मदद के लिए दौड़े हैं तब जाकर आज यह मदद संभव हो पाई है जिसमें प्रिंस जी अमरनाथ जी सुरजीत जी धीरेंद्र जी किंतु शर्मा जी रागनी वर्मा और मीनू सक्सेना का भरपूर सहयोग मिला वहीं जब कलाकारों से बात की गई तब कलाकारों ने आर्टिस्ट एंड सॉन्ग एसोसिएशन का धन्यवाद देते हुए राजीव मिश्रा जी को धन्यवाद ll


 

 



 

No comments:

Post a Comment