Saturday, May 2, 2020

मजदूर दिवस में मजदूरों का सम्मान

दैनिक अयोध्या टाइम्स,(जिला संवाददाता) आदर्श निगम ,उन्नाव|मजदूर जिनका जमीन पर गिरा पसीना श्रजन को जन्म देता है आज मजदूर दिवस है जब हम मजदूरों के श्रमदान को याद करते हैं लेकिन कोरोना महामारी क़े लॉक डाउन में सबसे ज्यादा मजबूर यह मजदूर ही  है ।उन्नाव में नरेंद्र मोदी की अपील पर घर न जाकर मजदूरों ने लॉक डाउन का पालन उन्नाव में रहकर किया।बिहार और बंगाल के ऐसे मजदूरों का समाजसेवी संगठनों ने सम्मान किया है।पेश है । उन्नाव में लाक डाउन के पहले ही दिन से सड़क निर्माण में लगा मजदूरों का एक दल फंसा हुआ है। इन मजदूरों ने भूख भी सही और  प्यास भी लेकिन लाख डाउन का उल्लंघन नहीं किया लगातार 36 दिनों से यह मजदूर उन्नाव की एक सरकारी बिल्डिंग में रुके हुए हैं जब ठेकेदार ने सुध नहीं ली तो कुछ समाजसेवी संस्थाओं ने जब इन्हें मजबूर देखा तो रोजाना सुबह-शाम पका पकाया भोजन पहुंचने लगा  अब इन्हें इंतजार है लॉक डाउन खुलने का जब यह निर्माण और सृजन के काम को जारी कर सकेंगे। घर से हज़ारों किलोमीटर दूर उन्नाव में फंसे सैकड़ों मज़दूरों का अपना दर्द भी है, लॉक डाउन के पालन के साथ अपना धर्म निभाने वाले ये मज़दूर अब अपने घर जाना चाहते हैं। ये मज़दूर बिहार और बंगाल प्रांत के हैं। मजदूर दिवस के मौके पर चैनल के माध्यम से अपने अपने राज्य की सरकारों से घर वापस बुलाने की मार्मिक अपील कर रहे हैं ।


No comments:

Post a Comment