महुआ (संवाददाता) । महुआ अनुमंडल के लोगो के लिये राहत की खबर! बीते दिन वैशाली विद्यालय में क्वारंटाइन कर रहे 29 लोगों का सैंपल जांच के लिए लिया गया था। जिनका सभी लोगों का नेगेटिव रिपोर्ट आया है। यह महुआ वासियों के लिए खुशी की खबर है। वही वैशाली विद्यालय से ही एक कोरोना प्रोजेक्ट पाए गए थे। जिनका पुनः जांच में नेगेटिव पाया गया और वह अपने घर भेज दिए गए।।
No comments:
Post a Comment