पूरे नगर को किया गया सेनेटाइज
हसन सिद्धौर दैनिक अयोध्या टाइम
सिद्धौर बाराबंकी:अपने पति व बच्चे के साथ नगर पंचायत सिद्धौर आई महिला को प्रशासन द्वारा आदर्श इंटर कॉलेज में बने क्वॉरेंटाइन सेंटर पर बुधवार को क्वॉरेंटाइन कराया गया था। डॉक्टरों की टीम ने सभी की जांच की थी।
जिसमें महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर पूरे कस्बे को सील कर दिया गया और क्वॉरेंटाइन सेंटर सहित पूरे नगर को सैनिटाइज किया गया। आदर्श इंटर कॉलेज में बने क्वॉरेंटाइन सेंटर पर चार लोग क्वॉरेंटाइन किए गए थे दूसरे प्रांत व गैर जनपद से आए हुए थे। प्रशासन को जैसे ही उनके आने की सूचना मिली सभी को क्वॉरेंटाइन कराने के साथ साथ स्वास्थ्य विभाग को सूचना दी गई थी। स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा सभी की जांच की गई और सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया बीती रात आई जांच में उक्त महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर प्रशासन में अफरा-तफरी मच गई तुरंत देर रात ही पूरे नगर को सील कर दिया गया रात में ही अधिकारियों के आने का सिलसिला शुरू हो गया और सुबह होते ही फायर ब्रिगेड की टीम ने पूरे नगर को सैनिटाइज किया नगर में सूचना पर लगभग आठ लोगों को क्वॉरेंटाइन के लिए ले जाया गया वहीं महिला को उपचार के लिए अन्यत्र अस्पताल ले जाया गया जहाँ उसका उपचार चल रहा है।
No comments:
Post a Comment