*विशेष संवाददाता:-जितेंद्र सिंह अन्नू*
सिद्धौर बाराबंकी
रविवार सुबह लगभग 11 बजे जिला अधिकारी आदर्श सिंह व पुलिस अधीक्षक अरविंद चतुर्वेदी नगर पंचायत सिद्धौर के बीएलबी हाई स्कूल पहुंचे जहां अधीनस्थ अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ बैठक की और योजना बनाई उसके बाद 33 टीमें गठन कर नगर पंचायत सिद्धौर के सभी वार्डो के लोगों की 23 बिंदुओं पर जांच करने के निर्देश दिए। वहीं 20 हजार आबादी वाली नगर पंचायत के सभी संपर्क मार्गों को सील कर दिया गया। चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया। नगर प्रशासन द्वारा माइक से नगर वासियों को अपने अपने घरों के अंदर ही रहने का फरमान जारी किया गया। प्रशासन द्वारा सिद्धौर जैदपुर मार्ग, कैसरगंज मार्ग कोटवा सड़क मार्ग देवीगंज मार्ग पर बड़ी-बड़ी बैरिकेडिंग कर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया। नगर में पुलिस प्रशासन पूरी मुस्तैदी के साथ मुस्तैद कर दिया गया। वहीं नगर पंचायत में अचानक कर्फ्यू जैसे माहौल से नगरवासियों में बेचैनी फैल गई नगर की सभी गलियों में सन्नाटा छा गया नगर के सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान सरकारी अर्ध सरकारी कार्यालय बैंक गैस एजेंसी पेट्रोल पंप बंद कर दिए गए।
No comments:
Post a Comment