Monday, May 18, 2020

महनार में विधान सभा चुनाव के तैयारी का आहट 




महनार (संवाददाता) । विधान सभा चुनाव की अभी घोषण  होना बांकी है, लेकिन नेता  जनता के बीच दमदार मौजूदगी दिखा रहे है। कोरोना काल मे कोई घूम घूम कर मास्क ओर साबुन बाट रहे है तो कोई जनता को राशन ।।  इतना ही नही जरूरत मंद लोगो को  राशन देकर  नेता खूब अपना फोटो भी खिंचबा कर वायरल  कर रहे है। और गरीबो का मसीहा बने हुए है। मगर  महनार में एक ऐसा भी नेता है जो कोरोना काल मे साइकिल से घूम  कर सोसल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए  जनता के दर्द में शामिल हो रहे है। और सरकार के तरफ से मिलने बाले हर  मदद का आकलन भी कर रहे है। वे भी राशन ओर मास्क जनता के बीच वितरित किए है ।मगर मीडिया ओर सोशल मीडिया से दूर रहे है। जी हाँ हम बात कर रहे है रालोसपा नेता  और पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा के दोस्त  गंगा राय का,गंगा राय रालोसपा के एक कद्दावर नेता माने जाते है।और महनार विधान सभा से अपनी दावेदारी भी ठोके हुए है। इस कोरोना काल मे चिलचिलाती धूप में महनार विधान सभा के  कई गांवों का दौरा किया है।गंगा राय ने सम्वाददाता को बताया कि हम अपने इलाके का दौरा साइकिल से कर रहे है।इस कोरोना काल मे लोक डाउन के बीच जनता को  कैसे रहना है इसको लेकर जागरुक  कर रहे है।  ओर  कोरोना से लोगो को लड़ने के लिये रोज सुबह शाम तुलसी का काढ़ा पीने का सलाह भी दे रहे है।  अब गाँव मे प्रवासी मजदूरों का आना शुरू हो गया है जिसे कोरोना का खतरा बढ़ गया है।।   गंगा राय एक पुराने समाजिक कार्यकर्ता है। 80 के दशक में महनार के प्रतिनिधित्व कर चुके  मुशी लाल राय, तुलसी दास मेहता,मुनेश्वर प्रसाद सिंह, जैसे कदावर नेता के चुनाव में अहम भूमिका भी निभाते रहे है।  पूर्व मंत्री भोला राय के भी करीबी रहे है। फिलहाल अपने करीबी दोस्त उपेन्द्र प्रसाद कुशवाहा के पार्टी मे है और महनार से चुनाव लड़ने की पूरी तैयारी में है।


 

 



 

No comments:

Post a Comment