चंदौसी(संभल) के मॉडल पब्लिक एजुकेशन कॉलेज प्रबंधन समिति। प्रबंधक एडवोकेट डॉ अशोक यादव व डॉ अमोल कंचन,प्राचार्य डॉ एस बी एन श्रीवास्तव,सौरभ अग्रवाल तथा एन एस एस कार्यक्रम अधिकारी ज्ञान सिंह और एन एस एस वॉलंटियर लोकेश कुमार,महक पाठक आदि द्वारा जरूरत मंद लोगों को रोजमर्या में इस्तेमाल होने वाली चीजों जैसे आटा, दाल,चावल,तेल, चाय,चीनी, साबुन आदि का वितरण किया।
यह सामग्री हनुमान गढ़ी,खुर्जा गेट,अशोक नगर,अकबरपुर चितोरी में लगभग 200 लोगों तक पहुंचाई गई। समिग्री वितरण से पहले सभी के हाथों को सेनेटाइजर से साफ कराया गया। साथ ही लोगों को सोशल distancing, और साफ सफाई का विशेष ध्यान रखने की भी हिदायत दी।
No comments:
Post a Comment