जंदाहा (वैशाली) संवाददाता (रत्नेश कुमार शर्मा)।
जंदाहा प्रखंड अंतर्गत खोपी पंचायत के महादलित टोले में अगले सुबह एक घर से आग की लपटें उठने लगी, जो देखते ही देखते दर्जनों घरों को अपनी चपेट में ले ली। जब तक ग्रामीणों द्वारा आग पर काबू पाया जाता, तब तक घर में रखे हजारों की संपत्ति जलकर राख हो गई थी। आग पर काबू न होता देख ग्रामीणों ने इसकी सूचना अंचलाधिकारी को दी।तब जंदाहा से दमकल भेजा गया, तब जाकर आग पर काबू पाया गया। घटना की सूचना मिलते ही जंदाहा अंचलाधिकारी योगेंद्र प्रसाद सिंह ने घटनास्थल पर पहुंचकर हालात का जायजा लेने में जुट गए। वहीं जिन परिवारों का घर जला उनका कहना है कि आग बदले की भावना से लगाई गई है।जिसमें काफी नुकसान हुआ है। आग से हुए नुकसान का ब्योरा देते हुए पीड़ित पक्ष ने मुआवजे की मांग की है। जबकि दूसरे पक्ष के लोगों ने इसे बेबुनियाद बताया है।
बताते चलें कि आज से 3 दिन पूर्व हुए एक जमीनी विवाद में एक व्यक्ति शिव कुमार सिंह की मौत हो गई थी। उसके बाद घटनास्थल पर निरंतर प्रशासन की मौजूदगी बनी हुई है।
No comments:
Post a Comment