Sunday, May 31, 2020

मध्यप्रदेश के अन्य जिलों की यात्रा के लिए ई पास आवश्यक नहीं






शिवपुरी, 31 मई 2020/ अब मध्यप्रदेश के किसी भी जिले में यात्रा के लिए ई पास की अनिवार्यता समाप्त कर दी गई है। लॉकडाउन के दौरान आर्थिक गतिविधियों को संबल प्रदान करने और प्रदेश के भीतर आमजनों का आवागमन सुलभ बनाने के लिए यह निर्णय लिया गया है। राज्य शासन के नवीनतम निर्देशानुसार मध्यप्रदेश में एक जिले से अन्य जिले में यात्रा करने के लिए अब ई-पास की आवश्यकता नहीं होगी।
साथ ही प्रदेश से किसी जिले से अन्य राज्य में अथवा अन्य राज्य से प्रदेश के किसी जिले में यात्रा के लिए पूर्व व्यवस्था अनुसार ई-पास प्राप्त करना अनिवार्य होगा। ऐसी परिस्थिति में व्यक्ति को पूर्व की भांति ही https://mapit.gov.in/covid-19/ पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। ई-पास ऑटो जनरेटेड होंगे एवं आवेदन करते ही संबंधित को sms के माध्यम से स्वतः प्राप्त हो जाएंगे।


 

 



 



No comments:

Post a Comment