Friday, May 1, 2020

मदद एक आस समिति द्वारा किसानों के सम्मान मे एक दीपक जलाने की मुहिम, प्रशासन ने भी बढ़ चड़कर हिस्सा लिया

दैनिक अयोध्या टाइम्स संवाददाता,रामपुर- एक दीपक अन्नदाता के नाम की मुहिम मदद एक आस समिति ने किसानों के सम्मान में एवम् उनकी मेहनत को सलाम व प्रोत्साहन करने के लिए समिति द्वारा 1 दीपक जलाने की मुहिम रखी गई।। इस मुहिम में शहर के लोगो के साथ साथ जिला प्रशासन ने भी बढ़ चड़कर हिस्सा लिया जिसमें एक दीपक अन्नदाता के नाम

जिला प्रशासन द्वारा एक दीपक अन्नदाता के नाम की मुहिम को दीपक जलाकर पूरा किया। इस मुहिम में हमारे जिला के अपर  जिलधिकारी प्रशासन जगदम्बा प्रसाद गुप्ता,अपर जिलाधिकारी वित्त राम भारत तिवारी , नगर मजिस्ट्रेट सर्वेश कुमार गुप्ता , उप जिलधिकारी  प्रवीण कुमार जी मौजूद रहकर अपने आवास पर दीपक जलाए।।जिला रामपुर के साथ पूरे देश के लगभग सभी राज्यो में ये दीपक अन्नदाता के नाम के जलाए और उनकी मेहनत को सलाम करते हुए सभी लोगो ने दीप समर्पित करे।।कारोना के इस मुश्किल समय में अपनी जान के परवाह किए बिना हमे अन्न उपलब्ध करवा रहा किसान के लिए सम्मान जरूरी है, मदद एक आस समिति द्वारा सभी लोगों से सोशल मीडिया के जरिए सभी लोगो से अपील की गई थी कि सभी लोग अपने अपने घरों में एक दीपक अन्नदाता के नाम समर्पित करे और दीपक के साथ लिए गए फोटो को अपने सोशल मीडिया पर #anndata के साथ अपलोड करे। सभी लोगो ने क्रम में यही किया। इस मुहिम में राष्ट्रीय क्रान्ति मोर्चा, उत्तर प्रदेश स्टूडेंट यूनियन, समस्त राज्यो के ब्लड सहायता संस्थाएं ने बढ़ चड़ कर हिस्सा लिया।। इनमे दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, हैदराबाद, राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, पंजाब आदि राज्यो के विभिन्न लोगो ने हिस्सा लिया और अपने घरों पर दीपक जलाए।।सभी लोग एक दीपक जला कर अपना फोटो फेसबुक और टि्वटर पर #anndata के साथ पोस्ट करे।।इस मुहिम का आप सभी को हिस्सा बनना है और सफल बनाकर हमारे देश के किसानों का मान सम्मान बढ़ाकर उनको प्रोत्साहित करना है। समिति अध्यक्ष प्रतीक शर्मा व महासचिव विभोर अग्रवाल ने सभी का आभार व्यक्त किया।।घर में सक्रात्मक ऊर्जा के लिए जलाए  दीपक : विभोर

दीपक जलाने का उद्देश्य एक मात्र ये नहीं है कि हम किसानों को दीपक जलाने से हम राहत पहुंचा सकते है , ये दीपक इस बात का प्रतीक है कि हम सभी भारतीय अपने किसान भाइयों के साथ कदम से कदम मिलाकर खड़े है और इसी के साथ ये दीपक हमारे घर, परिवेश व हमारी बुद्धि व मानसिकता को सक्रातमक ऊर्जा प्रदान करेगा और जीवन के आने वाले छड़ों में एक नई ऊर्जा के साथ प्रकाश आएगा।

No comments:

Post a Comment