Monday, May 4, 2020

मानवता की मिसाल बनकर मदद कर रहे एसपी शिव हरी मीणा

*संदीप दूबे दैनिक अयोध्या टाइम्स न्यूज सुलतानपुर* - कोरोना वायरस महामारी में जरूरतमंदों की मदद में पुलिस प्रशासन भी बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहा है।जिले में तैनात शिव हरी मीणा व्यवहार व संवेदनशीलता के लिए जिले भर में जाने जाते हैं। कोरोना वायरस में लाक डाउन का पालन कराने के लिए प्रतिदिन सुबह और शाम मिलाकर लगभग 6 से 8 घंटे सड़क पर होते हैं। दल बल के साथ निकलकर जरूरतमंदों की हर हाल में मदद का प्रयास करते हैं। उनके निर्देश पर जिले के थाने और चौकियों में तैनात अफसर पीआरवी के जवान जरूरतमंदों की हर प्रकार से मदद कर रहे हैं। उन्होंने पखवाड़े भर से जरूरतमंदों को रसद पहुंचाने का बड़ा अभियान शुरू किया है। अभियान से जुड़े हुए पुलिस के जवान बताते हैं कि जिले के पुलिस अफसरों और जवानों ने अपनी 2 से 3 दिन की सैलरी फंड में जमा की है।इस फंड से रसद सामग्री की खरीद कर पैकिंग की जा रही है। पुलिस विभाग द्वारा पहुंचाई गई रसद सामग्री में तेरह आइटम शामिल हैं।पुलिस अधीक्षक कार्यालय व डायल-100 पर आने वाली दूरभाष की सूचनाओं को पुलिस बड़ी संजीदगी से लेती है। पुलिस के जवान मौके पर पहुंच कर जरूरतमंद की आवश्यकताओं का आकलन करते हुए रसद पहुंचाकर पुलिस अधीक्षक शिव हरी मीणा को सूचित करते हैं।सोमवार को मंडी में सब्जियों की खरीदारी करती हुई पुलिस वैन व पुलिस के जवान नजर आए तो इस मामले का खुलासा हुआ। यहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने बताया कि कप्तान साहब का आदेश है। किसी भी प्रकार का प्रचार-प्रसार नहीं करना है। चुपचाप जरूरतमंदों की मदद करना है। इस अभियान के लिए सभी ने स्वेच्छा से अपनी सैलरी में से अंशदान किया है। अब तक लगभग ग्यारह सौ जरुरतमंदों को विभागीय मदद पहुंचाई जा चुकी है।

No comments:

Post a Comment