मोतिहारी।25 बिहार बटालियन एनसीसी मोतिहारी के एनसीसी कैडेट्स ने कोरोना वायरस के खिलाफ लोगों को बहुत ही अच्छे से जागरूक किया यही मोतिहारी के डी. एम. शीर्षक कपिल अशोक ने बताया कि कोरोना वायरस जैसे इस महामारी में जो कि पूरे विश्व को अपने चपेट में लिए हुए है उसके खिलाफ एनसीसी कैडेटों ने पुलिस प्रशासन के साथ अपने दायित्व का निर्वाह पूरी निष्ठा और ईमानदारी से कर रहे हैं और राष्ट्र हित में में ऎसे महान कार्य करके इन्होने यह साबित भी कर दिया कि मानव सेवा ही धर्म की पराकाष्ठा है मै सुक्रगुजार हूं इन सभी एनसीसी कैडेटों का जिन्होंने अपनी जान की परवाह ना करते हुए समाज सेवा के लिए हर परिस्थिति मे तत्पर हैं ऎसे वीर योद्धाओं का मै हार्दिक वंदन, अभिनन्दन करता हूं यहीं 25 बिहार बटालियन एनसीसी के कर्नल विक्रम सेढा ने बताया कि आज लगातार बाईस दिनों से चल रहे कोरोना के खिलाफ जागरूकता अभियान में एनसीसी कैडेट्स ने समाज में बहुत ही अच्छे और तेजी से लोगो को जागरूक किया है जिनसे लोग लोग बहुत ही प्रसन्न है और वे सभी लोग एनसीसी के द्वारा दिए गए जानकारी का पालन भी कर रहे हैं और बलुआ चौक पर एनसीसी कैडेट्स के डयूटी के दौरान जदयू के विधान पार्षद के सतिश कुमार बिना मास्क पहने कहीं जा रहे थे तभी उन्हें एनसीसी कैडेटों ने रोका कि अपका मास्क कहां है बिना मास्क लगाए क्यों घुम रहे हैं तो उन्होंने एनसीसी कैडेटों पर भड़क उठे और बताया की हम मास्क नहीं लगाएंगे और एनसीसी कैडेट्स के साथ गलत व्यवहार के साथ पेश आए आदि जिसका कम्पलेन जिला अधिकारी के पास किया गया है यही लक्ष्मी नारायण दुबे कॉलेज मोतिहारी के कैप्टेन राजेश कुमार सिन्हा ने बताया कि कोरोना से बचने के लिए जारी लॉक डाउन के दौरान एनसीसी कैडेट्स का बहुत ही बड़ा योगदान रहा है और पुलिस बल से कहीं ज्यादा अच्छा काम कर किया है इनका कर्ज हमलोग कभी भी नही चुका सकते है यहीं सूबेदार हीरा बहादुर गुरुंग ने बताया कि कोरोना के इस महामारी मे एनसीसी कैडेट्स का बहुत ही बड़ी योगदान रहा है जिसमें एनसीसी कैडेट्स ने समाज मे जागरूकता फैला कर सभी को मास्क लगाने और घर से बाहर ना निकलने के लिए बताते हुए सभी को कोरोना से लड़ाई लड़ने में सहायता किया यहीं यही बीएचएम ईश्वर राना भट ने बताया कि एनसीसी कैडेट्स सीनियर कैडेटों में गर्ल्स और ब्वॉयज कैडेटों ने मोतिहारी के हर सब्जी मंडी और हर चौराहे पर इनकी ड्यूटी लगाई गई हैं और ये लोगो को जागरूक कर अपना योगदान दे रहे हैं यहीं लक्ष्मी नारायण दुबे कॉलेज मोतिहारी के सीनियर अंडर ऑफिसर सर्वेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि एनसीसी कैडेट्स ने गरीबों को खाना खिला रहे हैं और जो गरीब है और जिनके पास मास्क लेने के लिए पैसा तक नही है उन्हें खुद से मास्क बना कर वितरण कर रहे है और एनसीसी कैडेट्स का जिला अधिकारी के निर्देशानुसार एनसीसी कैडेट्स ने अपना कर्त्तव्यों का निर्वाह कर रहे है सुबह से शाम तक इनकी सक्रियता के विभिन्न हिस्से में देखी जा सकती है और एनसीसी कैडेट्स के द्वारा ये देखने को मिल रहा है कि एनसीसी कैडेट्स किसी भी मुसीबत मे वे हमेशा देश सेवा करने के लिए तत्पर है जिसमें सीनियर अंडर ऑफिसर प्रिती कुमारी,सार्जेंट कौशिक कुमार दुबे कैडेट रवि राज कुमार, गौरव कुमार, संजीव राज, गोलू कुमार, विक्की कुमार, रोहन कुमार , अनु कुमारी, अंजनी कुमारी आदि कैडेट लगातारअपना योगदान देते आ रहे है इसका नेतृत्व हवलदार रैंक के पी आई स्टाफ पुरन थापा, नायक दिनेश, वीर बहादुर गुरुंग, कलर्क मो. निजामुद्दीन, लाल बाबू राय आदि को है
No comments:
Post a Comment