मौदहा हमीरपुर। जहां एक ओर पूरा देश कोविड 19 कोरोना से जंग लड़ रहा है।और तुसरे चरण के लाकडाउन के समापन के बाद चौथे चरण के लाकडाउन की तझयारियां की जा रही हैं तो वही कुछ ग्राम प्रधान लांक डाउन का फायदा उठाकर ग्राम पंचायतों में घटिया सामग्री से निर्माण किया जा रहा है। जिससे मानक की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। वही ग्रामीणों द्वारा विरोध करने पर दबंग प्रधान मारपीट पर आपदा हो जाता है । मौदहा विकासखंड के ग्राम उरदना में डाला जा रहा खरंजा 40 मीटर है जो डस्ट द्वारा कराया जा रहा है ईटा
सामग्री भी घटिया है ग्राम प्रधान धर्मपाल द्वारा कराया जा रहा कार्य मानक की धज्जियां उड़ा रहा है। ग्रामीणों का आरोप है रूपेश कुमार, भारत , जितेंद्र कि ग्राम प्रधान द्वारा मानक की बजाए मनमाने ढंग से रास्तों का निर्माण कराया दिया मोरम कहीं नहीं डाली गई। जो समय पर जल्दी ही खराब हो जाएगा। वही विकास खंड अधिकारी कहना है कि जांच कराई जा रही है।
No comments:
Post a Comment