Friday, May 29, 2020

लॉक डाउन में 42 यूनिट रक्तदान कर संकल्प मानव सेवा संस्था का दिखा जज्बा




पिनाहट । संकल्प मानव सेवा संस्था के बैनर तले लगे  मानव सेवा चेरिटेबल ब्लड बैंक की मोबाइल बस द्वारा ल रक्तदान शिवर का आयोजन किया गया । जिसमें

महिलाओं सहित युवाओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया ।  सोशल डिस्टेन्स का पालन करते हुए रक्तदानवीरो 42 यूनिट रक्त दान कर मिसाल पेश की है। कोविड 19 के डर से लोग घरों से नही निकल पा रहे हैं।जिसके कारण समस्त ब्लड बैंको में ब्लड समाप्ति की ओर है।

संस्था के अध्यक्ष उमेन्द्र राजपूत ने सभी साथियों को अपने अपने क्षेत्र में लोगो को रक्तदान के प्रति जागरूक करने की अपील की ।जिससे मरीजो को उचित समय पर रक्त मुहैया किया जा सके। दुर्गेश राजपूत ने 28 वर्ष की आयु में 22 बार और योगेश राजपूत ने 24 बर्ष की आयु में 16 बार रक्तदान किया ।कार्यक्रम में प्रकाश राजपूत जिला उपाध्यक्ष भाजपा ओमप्रकाश चौधरी,रामलाल यादव,चंदन सिंह राजपूत,संतोष कुमार, सिकंदर राजपूत,टिंकुराम ,वीरू लोधी,दुर्गेश ,योगेश राजपूत,आरती देवी,ऋतु वर्मा,दीपक कुशवाह,अजय राजपूत,आकाश,अनिल लोधी आदि उपस्थित रहे।


 

 



 

No comments:

Post a Comment