पुष्पेंद्र सिंह सवांददाता दैनिक अयोध्या टाइम्स लखनऊ
लॉक डाउन को देखते हुए डीसीपी वेस्ट सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी एसीपी दुर्गा प्रसाद तिवारी खुद संभाली कमान। थाना ठाकुरगंज क्षेत्र में इस्पेक्टर ने जगह-जगह लगा रखी है चेकिंग और दो सवारी के साथ-साथ बिना वजह घर से निकल रहे बाहर। लोगों को समझा-बुझाकर भेजा वापस घर साथ ही कई वाहनों का किया गया चालान। चेकिंग अभियान में खुद पहुंचे डीसीपी और एसीपी दुर्गा प्रसाद तिवारी। सड़कों पर खुद उतार कर पुलिस अधिकारियों ने लोगों के काटे चालान और लॉक डाउन का पालन करने का दिया निर्देश। डीसीपी ने सड़क पर उतर कर लोगों से खुद रिक्वेस्ट की कि वह बिना वजह ना निकले घर से बाहर।
No comments:
Post a Comment