लॉकडाउन पार्ट 3 में जरुरतमंद लोगो को खाना के पैकेट वितरित किए
पत्रकार:-प्रशान्त यादव
पत्रकार:-प्रशान्त यादव
करहल मुस्लिम समुदाय के लोगों ने आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर जरूरतमंदों को भोजन,फ्रूटी,दूध, पानी की बोतलों का वितरण किया। वही सभी लोगों से सोशल डिस्टेसिंग बनाए रखने की अपील भी की । मोहल्ला खेड़ा निवासी दानिश ने कहा वे अपने साथियों के साथ मिलकर हर सम्भव मदद कर रहे हैं। वही उन्होंने लोगो को साथ साथ फल भी वितरित किए। इस अवसर पर आशिफ खान (आशु),दानिश सिद्धकी, उवैश सिद्धकी(प्रसपा),डॉ आकिब,दानिश पठान,कवि ताहिर चाँद आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment