कानपुर नगर,- कुछ ऐसे लोग और ऐसी संस्थाये है जो कोरोना महामारी के बीच जारी लाॅकडाउन में लगातार लोगो तक भोजन पहुंचा रहे है। कई उनकी जरूरत की चीजो की पूर्ति कर रहे है तो कई लोग राशन की व्यवस्था में लगे है। कानपुर में दानवीरो की कमी नही है और न ही उन लोगो की जो समाज के प्रति अपना कुछ दायित्व समझते है। कोरोना जैसी महामारी के बीच जब 23 मार्च से लाॅकडाउन जारी है ऐसे में 6 अप्रैल से लगातार प्रतिदिन पशुपतिनाथ मंदिर, निकट केसा काॅलोनी में भण्डारे का आयोजन कराया जा रहा है। इस बारे में मंदिर के महंत किशनदास महाराज ने बताया कि भंडारे की तैयारिंया सुबह 7 बजे शुरू हो जाती है और सुबह ठीक 10 बजे से भंडारा शुरू होकर एक बजे तक चलता है। बताया कि लाॅकडाउन के दौरान कुछ स्वयं सेवक साथियों ने असहाय, गरीब और झोपडपटटी में रहने वालो की भूख मिटाने का निर्णय लिया और इसमें सुशील तिखरी, हरीनारायण ग्निहोत्री, करूणा शंकर यादव, अंशु अवस्थी, सुनील, रामजी, राजेश व अन्य लोगों ने अपना पूर्ण सहयोग दिया। कहा यह भोलेनाथ का प्राचीन मंदिर है और उनकी कृपा से हमारा यह प्रयास जारी रहेंगा, ईश्वर हमारी मदद करते रहेंगे।
HARI OM GUPTA
No comments:
Post a Comment