प्रदुम दीक्षित, संवाददाता लखनऊ, दैनिक अयोध्या टाइम्स* लखनऊ।
करोना महामारी के करण पूरे देश में लाकडाउन की स्थिति बनी हुई है जिसके चलते विभिन्न राज्यों से प्रवासी मजदूरों की घर वापसी के लिए केंद्र सरकार द्वारा चलाई गई विशेष ट्रेनों से मजदूरों को लखनऊ रेलवे स्टेशन लाया गया । प्रशासन के साथ एन डी आर एफ की 02 टीमें लखनऊ रेलवे स्टेशन पर तैनात की गई इन टीमों ने स्टेशन मे आये सभी श्रमिक को सामाजिक दूरी को ध्यान में रखते हुए स्क्रिनिग किया गया । लखनऊ के प्रशासन द्वारा उनके होम डिस्ट्रिक्ट तक बस सेवा उपलब्ध कराया जा रहा है एन डी आर एफ की टीम ने विशेष ट्रेनों से आए मजदूरों को करोना संबंधित सुरक्षा उपायों के बारे में जागरूक किया और साथ ही उन्हें सोशल डिस्टेंसिंग तथा मास्को अन्य सुरक्षा उपायों के बारे में समझाते हुए ट्रेन से उतरने में जिला प्रशासन का सहयोग किया, जिला प्रशासन को सहयोग करते हुए इन टीमों ने सभी मजदूरों को कतार वध करते हुए और सोशल डिस्टेंस में खड़ा करते हुए पूरी व्यवस्था को बनाए रखा है जिससे कि कोई भी व्यक्ति स्वास्थ्य विभाग द्वारा की जाने वाली जांच और अग्रिम कार्रवाई की प्रक्रिया से ही गुजरे ।
प्रशासन के साथ तैनात एनडीआरएफ की टीम ने सफलतापूर्वक इन सभी प्रवासी मजदूरों को ट्रेन से उतार कर अग्रिम कार्यवाही हेतु आगे भेजा गया।
No comments:
Post a Comment