पुष्पेंद्र सिंह सवांददाता दैनिक अयोध्या टाइम्स लखनऊ
लखनऊ | भारतीय जनता पार्टी व्यापार प्रकोष्ठ लखनऊ महानगर के संयोजक अभिषेक खरे द्वारा युवा हृदय सम्राट नीरज सिंह से मांग करी गई थी कि शॉपिंग कंपलेक्स तथा मार्केटिंग कंपलेक्स को भी खोलने की अनुमति जिला प्रशासन द्वारा प्रदान की जाए, लखनऊ महानगर में अधिकांश व्यवसाय शॉपिंग मॉल और मार्केटिंग कांपलेक्स के द्वारा होता है l लगभग 70% परसेंट दुकाने रोक होने के कारण व्यवसाय नहीं कर पा रही हैं l जिस को संज्ञान में लेते हुए युवा हृदय सम्राट नीरज सिंह ने जिलाधिकारी से स्थिति की चर्चा करी तथा व्यापारियों को आश्वासन दिया था कि अति शीघ्र इस पर कुछ सकारात्मक निर्णय कराया जाएगा, जिसके सापेक्ष दिनांक 26 तारीख से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए शॉपिंग कांपलेक्स में 33% दुकाने खोलने का आदेश जिलाधिकारी लखनऊ से अभिषेक प्रकाश द्वारा लिया गया l इस आदेश के उपरांत व्यापारियों में काफी प्रसन्नता है और समस्त व्यापारी समाज ने भाजपा के युवा हृदय सम्राट नीरज सिंह को धन्यवाद प्रेषित किया l अन्य स्थानों की तरह 10 वर्ष से कम आयु तथा 65% से अधिक आयु के लोगों के लिए शॉपिंग कॉन्प्लेक्स के अंदर आने की मनाही रहेगी तथा प्रत्येक एंट्री पॉइंट पर सैनिटाइजर की समुचित व्यवस्था करी जाएगी ताकि आने वाले ग्राहक तथा दुकानदार हाथों को सैनेटाइज़ टाइप करने के उपरांत ही अंदर प्रवेश कर सकें ।
No comments:
Post a Comment