Wednesday, May 20, 2020

लखनऊ के बालागंज क्षेत्र में समाज सेवक नीरज गंभीर को सम्मानित किया गया



*प्रदुम दीक्षित जिला संवाददाता लखनऊ दैनिक अयोध्या टाइम्स*

समारोह।   बालागंजके  पूरब नामित पार्षद।  अजीत सिंह जी के द्वारा नीरज गंभीर समाज सेवक जिन्होंने अभी तक जरूरतमंद व गरीबों को भोजन और  राशन वा सैनिटाइजर मार्क्स और भी चीजें आने जाने वाले लोग जैसे बाहर से आ रहे मजदूर व अन्य भिन्न लोगों को भोजन कराना वह मार्क्स वितरण कराना और भी कार्य करते आ रहे हैं जो प्रतिदिन कुछ ना कुछ वितरण करते हैं उनको अजीत सिंह के द्वारा सम्मानित किया गया सम्मान समारोह में पत्रकार वा और भी लोग वहां पर मौजूद रहे जिनसे नीरज गंभीर समाज सेवक ने आशीर्वाद प्राप्त किया

 

 



 

No comments:

Post a Comment