Sunday, May 24, 2020

लखनऊ कमिश्नर सुजीत पांडेय के आदेशानुसार आलमबाग पुलिस अपराधियों पर लगातार शिकंजा कसती नजर आ रही 




पुष्पेंद्र सिंह सवांददाता दैनिक अयोध्या टाइम्स लखनऊ

लखनऊ कमिश्नर सुजीत पांडेय के आदेश पर अपराधियों के बुलन्द हौसलों को गिराने में माहिर आलमबाग पुलिस डीसीपी मध्य दिनेश सिंह के नेतृत्व में आलमबाग एसीपी लाल प्रताप सिंह के  दिशा निर्देश पर अपराधियों की धड़पकड़ में जुटे चौकी प्रभारी मवइया राम सुधार यादव को मिली बड़ी कामयाबी। लॉक डाउन की डियूटी पर मुस्तैद राम सुधार यादव ने एक शातिर अपराधी विवेक कश्यप को किया गिरफ्तार जिस के कब्जे से 25 ग्राम स्मैक भी किया बरामद मवइया चौकी प्रभारी राम सुधार यादव ने पहले भी विवेक कश्यप को मवइया चौकी से  गांजे की तस्करी करने में भेजा था जेल और भारी मात्रा में किया था गांजा भी बरामद। तेज तर्रार इंस्पेक्टर आलमबाग राजीव द्विवेदी के आलमबाग पुलिस लगातरा  क्राइम की रोक थाम के लिए सड़कों पर दिख रही है मुस्तैद

 

 

 


 



 

No comments:

Post a Comment