पुष्पेंद्र सिंह संवाददाता दैनिक अयोध्या टाइम्स लखनऊ
लखनऊ कमिश्नर के अदेशो पर खरे दिख रहे एसीपी बाजार खाला अनिल कुमार यादव थाना प्रभारी बाजार खाला विजयेन्द्र सिंह
अपराधियों में लगाम लगाने में माहिर डीसीपी वेस्ट सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी के दिशा निर्देश पर चलाई जा रही चेकिंग अभियान।
*7 बजे के बाद देर रात चलाई जा रही चेकिंग अभियान इस अभियान में एक वाहन पर दो सवारी बैठ कर चलने वालों के व बिना माक्स लगाए वाहन चलाने वालों के विरुद्ध चलाया जा रहा चेकिंग अभियान*।एसीपी बाजार खाला अनिल कुमार यादव के नेतृत्व इंस्पेक्टर विजयेन्द्र सिंह व एस आई दिलीप वर्मा ने ऐशबाग चौराहे पर चलाया वाहन चेकिंग अभियान।*इस अभियान में इंस्पेक्टर बाजार खाला विजयेन्द्र सिंह ने व एस आई दिलीप वर्मा ने किया कई वाहन को सीज व कई वाहनों के किए चालान*।
बाजार खाला क्षेत्र से बिना माक्स व दो सवारी बैठ कर चलने वालों की अब खैर नही ।
No comments:
Post a Comment