पुष्पेंद्र सिंह सवांददाता दैनिक अयोध्या टाइम्स लखनऊ
लखनऊ :- तेज़ तर्रार डीसीपी सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी लगातार पुराने लखनऊ के सभी थाना और चौकी का कर रहे औचक निरीक्षण।
डीसीपी वेस्ट सर्वश्रेस्ठ त्रिपाठी अचानक पहुंचे थाना ठाकुरगंज क्षेत्र की बालागंज चौकी। बालागंज चौकी पहुंच कर डीसीपी वेस्ट ने चौकी इंचार्ज वा सभी दरोगा, सिपाहियों को किया ब्रीफ। क्षेत्र में होने वाले सभी तरह के अपराधों की रोकथाम के लिए पुलिस टीम को को दिए सख्त निर्देश। इसके साथ ही डीसीपी ने चौकी के रखरखाव वा लंबित विवेचनाओं को किया चेक। कोरोना महामारी को लेकर डीसीपी ने सभी पुलिसकर्मियों से सतर्क वा सुरक्षित रहकर बेहतर पुलिसिंग करने के दिये निर्देश। जनता से बेहतर व्यवहार करने वा सभी लम्बित विवेचनाओं को जल्द निपटाने के दिये निर्देश। डीसीपी के साथ एसीपी चौक दुर्गा प्रसाद तिवारी वा इंस्पेक्टर ठाकुरगंज प्रमोद कुमार मिश्रा रहे मौजूद।
No comments:
Post a Comment