Monday, May 25, 2020

लगातार प्रयासरत है प्रवासी मजदूरों को घर वापसी में - निवेदिता सिंह

नवादा (संवाददाता) । कांग्रेस नेत्री एवं समाज सेविका निवेदिता सिंह का अहम भूमिका निभा रही है जो देहाडी मजदूरों को घर वापसी मे खुल कर मदद करने मे लगी है। निवेदिता सिंह ने कहा कि लॉकडाउन लागू है इस बीच जहां आम लोग घरों में रह रहे है तो वहीं मज़दूरों के पास रहने और खाने का ठिकाना नहीं है। लॉकडाउन की सबसे ज्यादा मार मज़दूरों पर पड़ रही है। लाखों की संख्या में मज़ूदरों ने पलायन किया। लेकिन अभी भी बड़ी तादाद में मज़दूर अपने घरों से दूर दूसरे राज्यों में फंसे हुए है। संकट की इस घड़ी में निवेदिता सिंह लगातार मज़दूरों की मदद के लिए आगे आई है। जो मजदूर गुजरात, मुंबई, दिल्ली तथा अन्य राज्यों में फंसे पडे थे उन लोगों को घर वापसी तथा अभी भी जो लोग आने की सुविधा से वंचित हैं उन लोगों को घर वापसी भेजने का काम कर रही हैं तथा जिले के अधिकारियों से लगातार संम्पर्क मे है ताकि देहाडी मजदूरों को कोई परेशानी न हो। जो मजदूर घर पहुंच गए हैं वे निवेदिता सिंह को मसीहा कह रहे है कि अगर निवेदिता जी नहीं होती तो शायद हमलोग सही सलामत घर नहीं पहुंच पाते।


No comments:

Post a Comment