पिहानी,हरदोई।(अयोध्या टाइम्स) जहां एक ओर इस सहालग के सीजन में बैंडबाजों का शोर और डीजे की गूंज सुनाई दिया करती थी वहीं इस बार वैश्विक महामारी कोरोना के चलते लाकडाउन चल रहा है इस बीच रविवार को लाकडाउन के नियमों का पालन करते हुए गायत्री प्रज्ञा पीठ परिसर में बाराबंकी निकासी मोनू गुप्ता पुत्र राजू गुप्ता का विवाह आदर्श रीति रिवाज के साथ स्थानीय मोहल्ला भाटनटोला के रामू गुप्ता की पुत्री मुस्कान के साथ सम्पन्न हुआ।गायत्री परिवार के प्रमुख ट्रस्टी अतुल कपूर व मन्दिर के व्यवस्थापक देवेंद्र मिश्र ने वैदिक रीति से विवाह के सब कर्मकांड सम्पन्न कराए।लाकडाउन के बीच इस दहेज रहित आदर्श विवाह के लिए जिला प्रशासन से विधिवत अनुमति ली गयी थी।एसडीएम शाहाबाद अतुल प्रकाश श्रीवास्तव ने मात्र पांच लोगों को इस विवाह में शामिल होने की अनुमति प्रदान की थी प्रज्ञा पीठ में सम्पन्न हुए इस इस आदर्श विवाह में सम्मिलित हुए लोगों को सैनिटाइज करा कर व मास्क का उपयोग करके सामाजिक दूरी का भी पालन किया गया।वर व कन्या पक्ष के दो,दो लोगों को ही सम्मिलित होने की अनुमति प्रदान की गई।
No comments:
Post a Comment