Friday, May 29, 2020

लाॅकडाउन मदद समूह ने जन सहयोग से प्रारंभ की शीतल पेयजल प्याऊ



शिवपुरी, 29 मई 2020/ कोरोना महामारी के दौरान लॉक डाउन की शुरुआत से ही गरीबों को राशन, प्रवासी मजदूरों को भोजन, बीमार लोगों के लिए दवाई मंगाने का काम करने वाले जन सहयोग से संचालित लॉक डाउन मदद समूह ने आज एक नई पहल की है। जिसके तहत करैरा के ह्रदय स्थल सहायता केंद्र चौराहे पर निःशुल्क आरओ वाटर की शीतल पेयजल प्याऊ प्रारंभ की गई।
इस निःशुल्क प्याऊ का पूर्व विधायक श्री जसमंत जाटव ने फीता काट कर शुभारंभ किया और समूह सदस्यों को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि संकट के समय मे जनसहयोग और समन्वय की एक अच्छी मिसाल इस समूह ने पेश की है। उन्होंने शहर में जल्द ही और स्थानों पर भी प्याऊ शुरू कराने की बात की। उन्होंने बताया कि हर साल नगर में प्याऊ की शुरुआत गर्मी के शुरू होते ही कर दी जाती थी लेकिन इस साल कोरोना के कहर के चलते प्याऊ नहीं लग पाया था। जिसके लिए पहल करते हुए लॉक डाउन समूह के सदस्यों ने प्याऊ की शुरुआत की है ताकि भीषण गर्मी में करैरा आने वाले लोगों को पेयजल की सुविधा और राहत मिल सके।

 

 




No comments:

Post a Comment