Tuesday, May 19, 2020

क्वारेंटाइन में नहीं रखने को ले मजदूरों ने किया सड़क जाम




हरसिद्धि। मोतिहारी। गायघाट चौक के पास अरेराज-मोतिहारी रोड में सोमवार को प्रवासी मजदूरों ने टायर जलाकर सड़क जाम किया। इस कारण मोतिहारी-अरेराज मुख्य मार्ग बाधित हो गया। उज्जैनलोहियार पंचायत के सिंगहा निवासी आधे दर्जन से ज्यादा मजदूर तीन दिन पहले पंजाब से आए थे। 

उन्होंने बताया कि उनकी जांच कर घर में ही क्वारेंटाइन रहने को कहा गया। कहा गया कि क्वारेंटाइन सेंटर पर जगह नही है। वहीं गांव जाने पर ग्रामीणों ने वहां नहीं रहने देने को लेकर विरोध करने लगे। बाध्य होकर सभी मजदूर पेड़ के नीचे स्कूल के बरामदे में रहे। उन्होंने कहा कि सरकार की घोषणा को सुनकर हम सभी का धैर्य जवाब दे दिया। और वे सड़क पर उतरे है। प्रवासी मजदूरों ने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। 

प्रवासी मजदूरों में मोहन साह, झगरू सहनी, कृष्णा सहनी, गुड्डू कुमार, राजू साहनी, पुण्यदेव कुमार, रंजय कुमार, दारोगा साह, अमरजीत सहनी आदि शामिल थे। इस मौके पर अरेराज के डीएसपी ज्योति प्रकाश, राजद नेता शम्भू प्रसाद, नवयुवक सेना के अध्यक्ष मुन्ना साह, साहेब कुमार गुप्ता पहुंचे। 

डीएसपी ने प्रवासी मजदूरों को समझा-बुझाकर जाम छुड़वाया। उनके कहने पर सीओ ने सभी मजदूरों को क्वारेंटाइन सेंटर में भेज दिया। जबकि सीओ सतीश कुमार ने बताया कि मजदूर को हरसिद्धि केंद्र पर भेजा गया है।


 

 



 

No comments:

Post a Comment