*अर्जुन कुमार गुप्ता जैदपुर*
बाराबंकी - थाना सफदरगंज क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत चंदवारा के लव-कुश पुत्र रामविलास जोकि मुंबई में रहते थे। प्रशासन द्वारा दिये गये निर्देश के मुताबिक जब कोई व्यक्ति दूसरे प्रदेश अथवा दूसरे जिले से आए तो वह व्यक्ति गांव में मौजूद निगरानी समिति के दिशा निर्देशों का पालन करके 21 दिनों के लिए होम कोरेंटिन होना चाहिए। परंतु प्राप्त जानकारी के मुताबिक लव कुश पूरे गांव में घूम रहे थे जिसके गांव के रोजगार सेवक प्रभादेवी बार बार उनको होम क्वॉरेंटाइन होने की बात कहती रही परंतु उनकी बात नहीं मानी गई तो आशा बहू विशेष कुमारी पत्नी हरिश्चंद्र नव भी उनको समझाने प्रयास किया। परन्तु लव कुश के परिजनों ने आशा बहू उलझने लगे। इसके बाद वह सब गाली गलौज करने लगे। विशेष कुमारी का पति हरिश्चंद्र मौके पर पहुंचा तो उक्त लोगों ने उसको भी मारा विशेष कुमारी का पुत्र रंजीत कुमार जब बीच में आया तो उसको भी पीट दिया गया।
No comments:
Post a Comment