Friday, May 1, 2020

क्षेत्र में खुलेआम धधक रही हैं शराब की भटटियां






मौदहा हमीरपुर ।एक ओर कोविड -19 महामारी के चलते पूरा देश लांकडाउन है,तो वही दूसरी ओर हमीरपुर में संचालित कच्ची शराब की भटटियां अपना विराट रूप ले चुकी है । प्रदेश में  शराब  फिलहाल पूरी तरह प्रतिबंधित है। वहीं हमीरपुर में विभागीय अधिकारियों की  मिलीभगत से कच्ची शराब का धंधा खूब फल फूल रहा है ।मौदहा कोतवाली क्षेत्र के सिजनौडा , छिमौली जैसे तमाम ग्रामीण क्षेत्रों में शराब के शौकीनो की भीड़ उमड़ती  रहती है । सूत्र बताते है कि महंगे दामों पर बिक रही कच्ची शराब की कमाई का हिस्सा विभागीय अधिकारियों तक भी पहुंचता है जबकि विभाग कभी कभी छोटी मोटी कार्यवाही कर अपने नाम गुड वर्क भी दर्ज कराने से नही चुकता। ग्रामीणों की माने तो उन्होंने  कई बार  आबकारी विभाग कच्ची शराब के कारोबार से अवगत कराने के बाद कार्यवाही की मांग की किन्तु दूरभाष पर की गई गोपनीय शिकायत से कच्ची शराब के कारोबारी अचानक सचेत होकर उन्हें अपना दुश्मन मान बैठते है। जबकि जहां कोरोनावायरस के चलते पूरा देश लॉक डाउन है और कोरोना से जंग लड़ रहा है।  वही इस मौके पर भी अवैध कारोबारी कच्ची शराब के ज़रिए मौत का प्रसाद बांट रही है। जिससे जनपद के आलाधिकारी बिल्कुल अनजान है , यह कहना बेमायनी होगा हालांकि आबकारी अधिकारी से संपर्क करने की कोशिश की गई पर फोन रिसीव नहीं हो सका।


 

 



 



No comments:

Post a Comment